Saturday 13 April 2013

CBSE Class 6/7/8 - Hindi - औपचारिक पत्र

औपचारिक पत्र 

१)  अवकाश प्राप्ति हेतु प्रधानाचार्य जी को पत्र लिखें |

सेवा में
प्रधानाचार्य जी/प्रधानाचार्या जी
क.ख.ग. विद्यालय
महोदय/महोदया,

विषय - अवकाश प्राप्ति हेतु|

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा ---- की छात्रा/छात्र हूँ | कल विद्यालय से लौटते समय तेज़ बारिश में भीगने के कारण मुझे तेज़ ज्वर हो गया है | अतः मैं विद्यालय आने में असमर्थ हूँ | कृपया मुझे तीन दिन (दिनांक ११-४-१३ से १३-४-१३ ) का अवकाश प्रदान करें | आपकी अति कृपा होगी |

धन्यवाद|

आपकी आज्ञाकारी शिष्या/आपका आज्ञाकारी शिष्य,
कक्षा ------
अनुक्रमांक(roll no.)-----
दिनांक --------





२) स्वास्थ्य अधिकारी को अपने मोहल्ले की सफाई के लिए पत्र लिखें |

सेवा में
स्वास्थ्य अधिकारी
दिल्ली नगर निगम
दिल्ली|

मान्यवर,

विषय : मोहल्ले की सफाई हेतु |

इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान रोहिणी से-२२ में फैली गन्दगी की ओर आकर्षित करना चाहता / चाहती हूँ| हमारी कालोनी में जगह-जगह पर कूड़े के ढेर लगे हैं |इस कारण चारों ओर दुर्गन्ध व्याप्त है| मक्खियों और मच्छरों का साम्राज्य फैलता जा रहा है | गंदगी के कारण यहाँ के निवासियों का जीना दूभर हो गया है |मलेरिया ,डेंगू आदि बीमारियों के फैलने की पूरी सम्भावना है | वर्षा आते ही सड़कों पर पानी इक्कठा हो जाता है ,जिससे दुर्घटनाएं होने की सम्भावना बढ़ जाती है |

हमने अपने क्षेत्र के कर्मचारियों से अनेक बार लिखित रूप मैं भी प्रार्थना की,परन्तु उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की | सफ़ाई कर्मचारी तो हमारी बात सुनते ही नहीं |

अतः आपसे निवेदन है कि तत्काल इस समस्या की और ध्यान दें और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देकर कृतार्थ करें|
सधन्यवाद |
भवदीय/ भवदीया
क.ख.ग.
रोहिणी से -२२
दिल्ली
दिनांक - १२ अप्रैल,२०१३


३) बिजली संकट के समाधान हेतु संपादक महोदय को पत्र लिखो |

सेवा में
संपादक महोदय
नवभारत टाइम्स
बहादुर शाह जफ़र मार्ग
नई दिल्ली |
मान्यवर

विषय : बिजली संकट के समाधान हेतु |

मैं आपके लोकप्रिय समाचार-पत्र के माध्यम से विद्युत विभाग के अधिकारियों का ध्यान पीतम पूरा क्षेत्र में बिजली की अपर्याप्त सप्लाई और इस कारण उत्पन्न हुई समस्याओं की ओर दिलाना चाहता हूँ | हमारे क्षेत्र में बिजली केवल २ घंटे सुबह और चार घंटे शाम को आती है | बिजली न होने से इस क्षेत्र के निवासियों का जीवन अत्यंत कठिन हो गयाहै | परीक्षाएँ बहुत निकट हैं और रात को बिजली न होने के कारण विद्यार्थी न तो पढ़ सकते हैं , न ही चैन से सो सकते हैं | इस भीषण गर्मी के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है | ऐसा गत एक माह से चल रहा है | हमने कई लिखित शिकायतें भी कीं, परन्तु कोई लाभ नहीं हुआ |

अतः आपके समाचार पत्र के माध्यम से मेरी संबंधित अधिकारियों से प्रार्थना है कि वे इस समस्या की ओर शीघ्र ध्यान दें और इसका समाधान करें |

सधन्यवाद |
भवदीय
क. ख. ग.
पीतम पूरा सुधर समिति ,दिल्ली
दिनांक - १२ अप्रैल ,२०१३

25 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. Nice not bad ��������

    ReplyDelete
  3. Can anyone give me letter to a sister tell her about the information gained from the world book fair (informal)

    ReplyDelete
  4. i am not happy there is no letter of applying for a job which is very much common nowadays

    ReplyDelete
  5. i am not happy there is no letter of applying for a job which is very much common nowadays

    ReplyDelete
  6. somewhat helpful not too bad

    ReplyDelete
  7. Can u give me letter on damage roads

    ReplyDelete
  8. I don't like this at all! Boring!!😷😷

    ReplyDelete
  9. Thanks for helping me at the last day of vacation ending😂

    ReplyDelete
  10. KVS me trasfer(student ka) hetu prarthna patra ho to upload kare.

    ReplyDelete
  11. The copy is not availavle.the letteris best but it's not coppied so it's no good😐😐😐😐

    ReplyDelete
  12. नागपूर वार्ता दैनिक कि एजेन्सी पाने के लिये संपादक को पत्र लिखिये

    ReplyDelete
  13. This information is correct and very helpful

    ReplyDelete
  14. Love these letter watching them at evening before my board's

    ReplyDelete
  15. Love these letter watching them at evening before my board's.

    ReplyDelete
  16. I am reading this before 2 hr of my hindi online exam 😂😂😂😂😂

    ReplyDelete
  17. I am reading one day before

    ReplyDelete

We love to hear your thoughts about this post!

Note: only a member of this blog may post a comment.